
- सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री गायत्री
- –आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूरी हुई बहस,एक अप्रैल को आएगा फैसला।
सुल्तानपुर। जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) को सुल्तानपुर की MP/MLA की विशेष कोर्ट में हाजिर हुए। मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव के समक्ष आज गायत्री के मामले में उनके अधिवक्ता संतोष पांडेय ने फाइनल बहस किया। मामला आचार संहिता से जुड़ा हुआ है।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय के मुताबिक 28 जनवरी 2012 को गायत्री प्रजापति अमेठी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ गए थे। आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
पुलिस ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया था। इस समय एक अन्य मुकदमे में लखनऊ जेल में निरुद्ध गायत्री प्रजापति को जिले की एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने बीते गुरुवार को तलब किया था। कोर्ट ने तलबी आदेश लखनऊ के जेल अधीक्षक को भेजा था। लेकिन वे पहुंचे नहीं थे। उसी मामले में गायत्री प्रजापति कोर्ट पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। गायत्री के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि हमने फाइनल बहस कर दिया है। कोर्ट ने एक अप्रैल को ऑर्डर में लगाया है।