
- सुल्तानपुर की अदालत ने पूर्व सपा विधायक को बाइज्जत किया दोष मुक्त
- सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाने में दर्ज हुआ था केस, MP/MLA कोर्ट ने सवा साल में सुनाया फैसला।
सुल्तानपुर। मंगलवार को मारपीट से जुड़े मामले में लंभुआ के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय (Ex MlaSantosh.Pandey) समेत उनके 8 साथियों को बड़ी राहत मिली है।
MP/MLA की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बाइज्जत बरी कर दिया। कोर्ट का फैसला आने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मामला कोतवाली देहात थाने से जुड़ा है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय के मुताबिक लंभुआ निवासी भाजपा समर्थक व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी 22 दिसंबर 2021 को नरहरपुर गांव के महेंद्र मिश्र के घर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।आरोप है कि वहां पर पहुंचे पूर्व सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जयशंकर त्रिपाठी पर हमला कर दिया। इस घटना में जयशंकर त्रिपाठी घायल हो गए।पुलिस ने मामले में पूर्व विधायक, उनके समर्थक परमात्मा यादव, सतपाल यादव, अशोक यादव, परमहंस यादव, यज्ञदेव भट्ट, आलोक तिवारी व विवेक मिश्र के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया। आठ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।
इसी मामले में अभियोजन पक्ष का साक्ष्य समाप्त होने के बाद गुरुवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने पूर्व विधायक व अन्य आरोपियों का 8 मार्च को बयान दर्ज किया था। कोर्ट में 15 मार्च को बहस हुई थी।बरी होने से खुशी का माहौल है।