
श्री चंद्र जी महाराज के 529वें जन्मोत्सव पर निकली जन जागृत पद यात्रा
पद यात्रा के समय एसडीएम जयसिंहपुर सीओ जयसिंहपुर और दो थानों की भारी पुलिस बल रही मौजूद
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद संवाददाता) जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में श्री श्री 1008 धर्म प्रकाश जी महाराज के नेतृत्व में श्री चन्द्र जी महाराज के 529वें जन्मोत्सव पर 03 किलोमीटर लंबी जन जागृत पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा के समय एसडीएम जयसिंहपुर, सीओ जयसिंहपुर के साथ दो थानों की पुलिस बल तैनात रही।

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री श्री 1008 धर्म प्रकाश जी महाराज के नेतृत्व में श्री चन्द्र जी महाराज के 529वें जन्मोत्सव पर सोमवार को टांटिया नगर से फतेहपुर संगत आश्रम तक 03 किलोमीटर लंबी जन जागृत पद यात्रा निकाली गई जिसमें साधु संतों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेश्वर दास जी पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन जी थे।

इस 03 किलोमीटर लंबी पद यात्रा में साधु संतों द्वारा और श्री चंद्र राष्ट्रीय इंटर कालेज के बच्चे द्वारा जन जागृत पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा में जयसिंहपुर एसडीएम वंदना पांडेय, जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह, जयसिंहपुर तहसीलदार हृदयराम तिवारी शामिल रहे। श्री चन्द्र राष्ट्रीय इंटर कालेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।सुरक्षा की दृष्टि से जयसिंहपुर और गोसाईंगंज थानों की भारी पुलिस बल मुस्तैदी के साथ मौजूद रही।
इस मौके पर रामानंदी महाराज, राम प्रकाश महाराज ,देवेंद्र महाराज , बाबा रणजीत मल, बाबा सहज राम, जोगी बाबा ,जिला पंचायत सदस्य अजय चतुर्वेदी उर्फ नंदन, रंजीत सोनी हिंदू जागरण मंच प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, जितेंद्र जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में साधु संत और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।