
घटना में बाइक के उड़े परखच्चे
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरदहियां चौराहे के पास सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर बच्चो को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस में अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक की पीछे से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनो युवक घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे एक युवक को निजी चिकित्सालय व दूसरे को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया।
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी अजय कुमार (25) पुत्र राम कुमार व दिलीप कुमार (23)पुत्र संतराम दोनो एक बाइक से सेमरी बाजार से होकर घर वापस जा रहे थे। अभी दोनो टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरदहिया चौराहे के पास पहुंचे ही थे की, बच्चो को स्कूल के छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस में उनकी पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें दोनो युवक सड़क पर नीचे गिर गए और उन्हें चोट आ गई और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनो युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

घटना के दौरान बस में बैठे स्कूल के बच्चें सुरक्षित हैं। आसपास के लोगो की सूचना पर पहुंचे अजय के परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही दूसरे युवक के परिजन उसे निजी चिकित्सालय में ले गए। जहा इलाज के बाद चिकित्सको ने उसे घर भेज दिया।