Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मे बड़ा हादसा:-ट्रांसफार्मर चेकिंग के दौरान हाई टेंसन करन्ट की चपेट में आने 04 लाइन मैन झुलसे

ट्रांसफॉर्मर चेकिंग के दौरान हाई टेंसन करन्ट की चपेट में आये चार लाइन मैन झुलसे

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) जयसिंहपुर के नुमाए फीडर पर ट्रांसफार्मर लगाने के बाद चेकिंग के दौरान ट्रांसफार्मर में उतरी हाई टेंसन करन्ट से एक संविदा कर्मी लाइनमैन उसकी चपेट में आ गया। साथ में काम कर रहे तीन और लाइनमैन उसे बचाने के दौरान वह भी एक के बाद करन्ट की चपेट में आ गए। चारों संविदा लाइनमैनो को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत लाइनमैन मुस्तकीन, सूरज वर्मा, सूरज विश्वकर्मा व इदू चारो सोमवार की दोपहर मधईपुर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिये खराब ट्रांसफार्मर को हटाकर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा रहे थे और लगाने के बाद मुस्तकीन ने उपकेंद्र से शटडाउन वापस लिया और चेकिंग करने लगा। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में उतरे 11 हजार हाई टेंसन लाइन की चपेट में आ गया। मुस्तकीन को बिजली की चपेट में झुलसता देख उसके साथी सूरज विश्वकर्मा और सूरज वर्मा ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान दोनो भी इसकी चपेट में आ गए। तीनो की चिल्लाहट सुन बगल के खंबे में काम कर रहे लाइनमैन इदू ने तीनो को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी चपेट में आ गया। वहाँ मौजूद ग्रामीणों ने उपकेंद्र पर फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई। तब जाकर चारो की जान बाल-बाल बची। चारो लाइनमैन मौके पर तुरंत बेहोश हो गए थे।

ग्रामीणों ने आनन फानन में चारो को बिरसिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उन्हें होश आया। चिकित्सकों ने चारो की हालत ठीक देख उन्हे घर भेज दिया। घटना में मुस्तकीन का शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है।