
- एडमिशन लेने छात्रा के घर पहुंचे प्रधानाध्यापक अतीक, पूरी किया प्रक्रिया…
- एसडीएम बीकापुर प्रशांत कुमार ने लिया संज्ञान दिए निर्देश..
अयोध्या।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों 100 प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के हर जिलो में ‘स्कूल चलो अभियान’ व रेडिनस प्रोग्राम को सफल बनाने का निर्देश दिया है
अयोध्या जिले के जूनियर हाइस्कूल चौरे बाजार बीकापुर में लगभग 25 वर्षो से तैनात प्रिंसिपल अतीक आलम ने चौरे बाजार निवासी अरविंद गुप्ता की पुत्री व छात्रा दिव्यांशी का कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर अभिभावक से अमानवीय व्यवहार की खबरें जब दस्तक भारत न्यूज प्रमुखता से चलाई तो एसडीएम बीकापुर प्रशांत कुमार ने पीड़ित छात्रा की शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए बीएसए संतोष राय को मामले में एक्शन के लिए निर्देशित किया।

- एसडीएम बीकापुर ने स्कूल चलो अभियान में लापरवाही बरतने पर लगाई फटकार
एसडीएम बीकापुर के एक्शन व फटकार पर जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल अतीक आलम आनन फानन में ग्राम प्रधान के साथ छात्रा दिव्यांशी के घर पहुंचे और एडमिशन फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करते हुए विद्यालय में आने के लिए आग्रह भी किया।यही नही बता दे कि 01 वर्ष पूर्व प्रिंसिपल अतीक ने शिकायत कर्ता अरविंद गुप्ता के बड़े पुत्र का भी एडमिशन करने से इनकार कर दिया था जिसका नतीजा यह रहा कि पीडित के बडे पुत्र का 1 वर्ष का नुकसान हुआ।बताते चले कि एसडीएम बीकापुर जब तहसील का चार्ज संभाला है तब से प्रतिदिन कही न कही औचक निरीक्षण करते रहते है।उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में लापरवाही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी…
- यह था पूरा मामला …
पूरा मामला जिले के जूनियर हाई स्कूल चौरे बाजार से जुड़ा हुआ है। चौरे बाजार निवासी अरविंद गुप्ता के शिकायत के अनुसार उनकी पुत्री जब प्राइमरी पाठशाला से कक्षा 5 पास होकर चौरे बाजार स्थित जूनियर हाइस्कूल में कक्षा में 6 में प्रवेश करने के लिए विद्यालय गयी तो विद्यालय में 25 वर्षो से तैनात प्रधानाध्यापक अतीक आलम ने छात्रा व अभिभावक के साथ अमानवीय व्यवहार किया । मनबढ़ प्रधानाध्यापक अतीक शब्दो की मर्यादा को पार करते हुए कहा कि “छात्रा को कहा कि कुछ आता जाता नहीं फर्जी दौड़े चले आते ले जाओ इसे और घर में झाड़ू पोछा कराओ, इसके साथ ही अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए विद्यालय से भगा दिया।जब मामले को दस्तक भारत न्यूज प्रकाशित किया तो प्रधानाचार्य पटरी पर आते हुए गलती को सुधारने में लग गए है।

- बीएसए ने मामले की जांच कर,लिया एक्शन
इस पूरे मामले को लेकर अयोध्या जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय (Bsa Ayodhaya Santosh Rai) ने मामले को संज्ञान लेते हुए ‘स्कूल ‘चलो अभियान’ में लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपल को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को भविष्य का आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसमे लापरवाही बरतने वालों कतई बख्सा नही जाएगा।
यह दस्तक भारत न्यूज की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है