Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

अयोध्या जिले में ‘स्कूल चलो अभियान’ व रेडिनस प्रोग्राम को मिट्टी में मिला रहे 25 वर्षो से तैनात प्रिंसिपल अतीक…

  • जूनियर हाई स्कूल में अतीक का चलता है अपना कानून…
  • 25 वर्षो से एक ही विद्यालय में तैनात है तानाशाह प्रिंसिपल अतीक
  • सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘स्कूल चलो अभियान’ व ‘रेडिनस प्रोग्राम’ को मिट्टी में मिला रहा मनबढ़ प्रधानाचार्य
  • अतीक के अमानवीय व्यवहार से छात्रों के पेरेंट्स में आक्रोश
  • पीडित अभिभावक ने विगत 12 अप्रैल को एसडीएम से की है शिकायत

अयोध्या।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों 100 प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश के हर जिलो में ‘स्कूल चलो अभियान’ व रेडिनस प्रोग्राम को सफल बनाने का निर्देश दिया है वही अयोध्या जिले के जूनियर हाइस्कूल चौरे बाजार बीकापुर में लगभग 25 वर्षो से तैनात प्रिंसिपल अतीक आलम का अपना कानून का राज चल रहा है।जहाँ एक ओर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के आतंक का प्रकोप जारी है।वही अयोध्या जनपद में तानाशाह प्रधानाचार्य अतीक आलम की छात्रों व अभिभावकों के प्रति अमानवीय व्यवहार की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है ।

  • मनबढ़ प्रिंसिपल की अभद्र भाषा शैली से आक्रोश

पूरा मामला जिले के जूनियर हाई स्कूल चौरे बाजार से जुड़ा हुआ है।चौरे बाजार निवासी अरविंद गुप्ता के शिकायत के अनुसार उनकी पुत्री जब प्राइमरी पाठशाला से कक्षा 5 पास होकर चौरे बाजार स्थित जूनियर हाइस्कूल में कक्षा में 6 में प्रवेश करने के लिए विद्यालय गयी तो विद्यालय में 25 वर्षो से तैनात प्रधानाध्यापक अतीक आलम ने छात्रा व अभिभावक के साथ अमानवीय व्यवहार किया।मनबढ़ प्रधानाध्यापक अतीक शब्दो की मर्यादा को पार करते हुए कहा कि “छात्रा को कहा कि कुछ आता जाता नहीं फर्जी दौड़े चले आते ले जाओ इसे और घर मे झाड़ू पोछा कराओ,इसके साथ ही अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए विद्यालय से भगा दिया।

ऐसे में विद्यालय के तानाशाह प्रिंसिपल के व्यवहार और आचरण से बाजार के अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।फिलहाल मामले की शिकायत छात्रा के अभिभावक ने विगत 12 अप्रैल को एसडीएम बीकापुर से किया है लेकिन मामले को लेकर मनबढ़ व कलयुगी प्रधानाध्यापक के खिलाफ़ अभी तक कोई एक्शन नही लिया गया है।एसडीएम ने। बताया कि पूरे मामले की जानाकारी बीएसए संतोष राय को दे दी गयी है कार्रवाई करना या न करना बीएसए की जिम्मेदारी है। जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल अतीक आलम के निम्न स्तर के व्यवहार व आचरण ने शिक्षा महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा है।

  • बीएसए बोले मामले की जांच कर की जाएगा कार्रवाई

इस पूरे मामले को लेकर अयोध्या जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय (Bsa Ayodhaya Santosh Rai)का कहना है विद्यालय में 25 वर्षो से तैनात रहना कोई बड़ी वजह नही है,जबकि विद्यालय में पढाई कर रहे छात्रों के अभिभावकों का आरोप प्रिंसिपल पिछले 25 वर्षो से तैनात है और इनकी अभद्र भाषा शैली ही इनकी पहचान है।बहरहाल बीएसए ने मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है।जबकि ‘स्कूल चलो अभियान’ की बात करे तो प्राथमिक शिक्षा को भविष्य का आकार देने और प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कम साक्षरता दर वाले जिलों को प्राथमिकता देने और प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

पीडित छात्र के अभिभावक ने की शिकायत
  • कुछ दिन पूर्व प्राइमरी विद्यालय परसुही के महिला प्रधानाचार्य ने भी की थी छात्र की पिटाई

बीते कुछ दिन पूर्व बीकापुर विकास खण्ड के प्राइमरी विद्यालय परसुही के महिला प्रधानाचार्य द्वारा मारपीट की खबरे सामने आई थी।जिस पर पीड़ित छात्र के परिवार के लोगो ने स्थानीय थाना बीकापुर में लिखित शिकायत भी किया लेकिन सरकारी सिस्टम के दबाव में अभिभावक को न्याय नही मिल पाया।

यह दस्तक भारत न्यूज की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है..