Monday, April 28, 2025
Light
Dark

प्राकृतिक संतुलन के लिए वन और वन्य जीवों का संरक्षण जरूरी:-डॉ सूरज कुमार

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पीढ़ी पौधशाला केंद्र पर वन्य प्राणी सप्ताह दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ सूरज कुमार ने उपस्थित लोंगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिये वन और वन्य जीवों का संरक्षण जरूरी है ।

शुक्रवार को जयसिंहपुर रेंज के अंतर्गत पीढ़ी ग्राम पंचायत में स्थित पौधशाला पर आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह दिवस कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया गया । वन्य प्राणी सप्ताह अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है । वन व वन्य जीवों के बारे में आम जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसी कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ सूरज कुमार ने उपस्थित लोंगों के समूह को इसके महत्व को बताते हुए कहा कि इंसान अपने स्वार्थ के लिये प्रकृति का अंधाधुंध करने में डूबा है वह अंधाधुंध वनों की कटाई कर रहा है उसे पता ही नही कि इस तरह से पेड़ों और वनों की अंधाधुंध कटाई से इंसान के जीवन ही नही बल्कि धरती पर सभी जीवधारियों के जीवन का आधार ही समाप्त हो जाएगा।

वन्य जीवों की बहुत सी प्रजातियां बिलुप्त हो चुकी है और बहुत सी बिलुप्त होने की कगार पर है ।धरती पर सभी जीवों के जीवन के लिये प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिये उनका संरक्षण बहुत ही जरूरी है। जानवर को जानवर ना समझें बल्कि अपना अस्तित्व बनाये रखने का जरिया समझें। ग्राम प्रधान कुलदीप मौर्या ने लोंगों को बताया कि प्रकृति है तो हम है जल, जंगल ,जमीन और जीव जंतु सभी आपस मे एक दूसरे से परस्पर जुड़े हुए है।प्रकृति ने धरती से लेकर वायुमंडल तक विस्तृत जैवविविधिता को इतनी खूबसूरती से विकसित एवं संचालित किया है कि उसमें से एक भी प्रजाति का वजूद खतरे में पड़ जाए तो सम्पूर्ण जीव जगत का संतुलन विगड़ जाता है।इस लिये अन्य प्राणियों की विलुप्ति से हम इंसानो पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। विकास के लिये प्रकृति के विनाश को रोकना जरूरी है और यह तभी होगा जब आम जनमानस जागरूक होगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वन दरोगा कृष्णकांत , बेंचुलाल, वीट प्रभारी राम लवट,दैनिक वाचर सुरेश यादव,दिलीप कुमार समेत अन्य स्टाप मौजूद रहे।