Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में 40 मिनट तक डॉक्टर के परिवारीजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक..बोले जल्द मिलेगी कठोर सजा..

सुल्तानपुर में पखवारे भर बाद डॉक्टर के परिजन से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम

फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द दिलाई जाएगी कठोर सजा

सुल्तानपुर।चर्चित डॉक्टर हत्याकांड के 14 दिन बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक मृतक घनश्याम तिवारी के परिवार से मिलने उनके घर सुखौली पहुंचे।

श्री पाठक ने लगभग 40 मिनट से अधिक का समय मृतक परिवार के साथ बिताया मृतक घनश्याम तिवारी की पत्नी से बृजेश पाठक ने बातचीत की बातचीत के दौरान डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी ने एक बार फिर हत्या आरोपी अजय नारायण सिंह की गिरफ्तारी व कठोर सजा दिलाने की बात कही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि डॉक्टर घनश्याम तिवारी हमारे विभाग से संबंधित हैं इसलिए हम उनके परिवार की समस्याओं को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को हम फास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जाएंगे और हत्या आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे बृजेश पाठक ने कहा कि मृतक डॉक्टर की पत्नी की जो मांगे हैं उनको हम मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे और उनकी मांगों को पूरा करेंगे हालांकि बृजेश पाठक से जब पत्रकारों ने कुछ दिन पहले हुए अधिवक्ता हत्याकांड और डॉक्टर हत्याकांड के साथ-साथ गिरफ्तारी न हो पाने का प्रश्न किया तो वह पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे उन्होंने कहा कि आज वह मृतक घनश्याम तिवारी के घर पहुंचे हैं और वह उनके परिवार को इंसाफ दिलाएंगे

आपको बताते चलें की डॉक्टर घनश्याम तिवारी की भू माफिया अजय नारायण द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी जिससे प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर विपक्षी सवाल उठने लगे थे जहां एक तरफ सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर कटाक्ष किया था वही शिवपाल यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को ही फेल बता दिया था।