Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में रोटरी क्लब ने पौधरोपण कर मनाया पर्यावरण उत्सव,दिया संदेश

  • सुल्तानपुर में रोटरी क्लब ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण बेहतर बनाने का संदेश

सुल्तानपुर।सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा में रोटरी क्लब के सदस्यों के ने विद्यालय के छात्रों के साथ वृक्षारोपण उत्सव मनाते हुए पर्यावरण को बेहतर बनाने का संदेश दिया।
उत्सव कार्यक्रम में 35 पौधों का पौध रोपण किया गया।

जिसमें एकल अंचल अध्यक्ष वीर विक्रम बहादुर सिंह, विद्यालय प्रधानाचार्य अवधेश,क्लब अध्यक्ष रो. संजय केसरवानी एवं क्लब सेक्रेटरी रो.वेद प्रकाश जयसवाल ने उपस्थित विद्यालय परिवार को शपथ दिलाते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में रोपे गए पौधों की वो पूरी जिम्मेदारी से सेवा करेंगे।उपमण्डलाध्यक्ष रो. संदीप कुमार ने उपस्थित जनो को पर्यावरण में वृक्ष के महत्त्व पर बताया एवं पौधों की सेवा करके उसको वृक्ष बनाने में विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य से अनुरोध किया, पूर्व अध्यक्ष रो नीरव पांडेय ने प्राकृतिक संतुलन में वृक्षों के महत्त्व पर चर्चा की, विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश जी ने आश्वासन दिया कि पौधों की पूरी सुरक्षा में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय प्रशासन भी पूरी जिम्मेदारी निभाएगा

कार्यक्रम में रो सुनयना केसरवानी, रो तृप्ति श्रीवास्तव,रोअनुराधा जयसवाल, रो नीलम अग्रहरि,रो साक्षी पाण्डेय, रो शिप्रा टंडन, रो अजीत अग्रहरि, रो तपन टंडन, रो प्रशांत सरन, रो डॉ अमित पांडेय, रो डॉ अभिषेक पांडेय,रो राम सागर तिवारी एवं कार्यक्रम के संयोजकरो गौतम सिंह उपस्थित रहे।