
- गम में डूबी पत्नी का उजड़ गया सुहाग, मुकदमा दर्ज
- दो दिन पहले उसके नवजात शिशु की हुई थी मौत
- कार्रवाई के नाम पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर खाक छान रही जयसिंहपुर पुलिस
- मृतक युवक के पिता ने चार लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया
जयसिंहपुर सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर है। उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। वही मृतक युवक की पत्नी अभी दो दिन पूर्व हुई अपने नवजात शिशु की मौत के गम से उबर नही थी कि पति की मौत से बेसुध हो गई है।मृतक के पिता ने चार लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। अभियुक्त मौके से फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे तिंदौली गांव निवासी विपिन (20) पुत्र ननकऊ की पड़ोसी जितेंद्र निषाद से घर के सामने स्थित आबादी की जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनो पक्षों के परिजन इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते विवाद इस हद तक बढ़ गया की दोनो पक्ष लाठी, डंडे व फावड़े से एक दूसरे पर टूट पड़े। घटना में विपिन व उसकी मां शोभावती के सिर पर फावड़ा लगने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में दोनो को एंबुलेंस से बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां मौजूद चिकित्सको ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गम में डूबी उसकी पत्नी अंशु रो रोकर बेहोश हो जा रही है। दो दिन पहले ही उसके नवजात शिशु मौत हो गई थी। जिसके सदमे से अभी वह उबरी भी नही थी की उसके पति की मौत हो गई।

- जयसिंहपुर कोतवाली में चार लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए एससी एसटी में दर्ज है मुकदमा
युवक के पिता ननकऊ ने जयसिंहपुर कोतवाली में चार लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए एससी एसटी व गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से चारो अभियुक्त मौके से फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।सेमरी चौकी इंचार्ज कृष्णचंद्र यादव ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।