Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में रोटरी क्लब ने 45 वीं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल प्रतियोगिता में अंशिका व सौम्या को मिला फर्स्ट प्राइज..

सुल्तानपुर।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब सुल्तानपुर की तरफ से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रविवार को होटल गार्डन व्यू सिरवारा रोड सुल्तानपुर में संपन्न हुआ।जिसके मुख्य अतिथि डा. दिनेश कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य, राणा प्रताप डिग्री कॉलेज, सुलतानपुर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

तत्पश्चात स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने वाद- विवाद विषय – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या चैट जीपीटी से विद्यार्थियों का समग्र मानसिक विकास संभव है ? के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात निर्णायक की भूमिका निभा रहे गौरव कुमार पांडेय(मैनेजर, इंडियन बैंक, सीतापुर मंडल), प्रो. अनुराग पांडेय( एसोसिएट्स प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान), केएनआई पी एसएस) एवं डा.संजय मिश्रा (बाल रोग विशेषज्ञ)ने प्रतियोगिता का निर्णय दिया।क्लब के मीडिया प्रभारी रो.राम सागर तिवारी ने बताया कि टोटल परफॉरमेंस में प्रथम पुरस्कार एवं बैजन्ती शील्ड मुख्य अतिथि डा. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर को दिया गया।

जिसमे पक्ष में प्रथम पुरस्कार – अंशिका सोनी (रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर)द्वितीय पुरस्कार – सृष्टि दुबे( राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज)तृतीय पुरस्कार.- कृतिका सिंह (सनबीम स्कूल)तथा विपक्ष में
प्रथम पुरस्कार – सौम्या पांडेय( राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज)द्वितीय पुरस्कार – आयुषी यादव( केन्द्रीय विद्यालय)तृतीय पुरस्कार.- राशि त्रिपाठी( सनबीम स्कूल)
आदर्श शिक्षक के रूप में विमल कीर्ति (प्रवक्ता गणित), योगेश तिवारी( अध्यापक, कन्या जूनियर विद्यालय, हसनपुर, सुलतानपुर) को अंग-वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन नीरव पांडेय ने किया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजय केसरवानी, सचिव रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल,रोटरी डिस्ट्रिक के उप मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संदीप कुमार,पूर्व सचिव रोटेरियन आरके सिंह ,रोटेरियन विजय सेठ, रोटेरियन डॉ अनुराग रत्न,रोटेरियन राजन गुप्ता,रोटेरियन आरपी सिंह,रोटेरियन निमेन्द्र गोयल,रोटेरियन अखिल अग्रवाल, रोटेरियन डॉ बीके झा, रोटेरियन अलंकार टंडन,रोटेरियन तपन टंडन, रोटेरियन डॉ. अमित पांडेय, डॉ. अभिषेकपांडेय,रोटेरियन डॉ. रितेश, रोटेरियन प्रमोद मल्होत्रा,रोटेरियन अजीत अग्रहरि तथा महिला सदस्यों में क्लब की प्रथम महिला रोटेरियन सुनयना, रोटेरियन तृप्ति श्रीवास्तव, रोटेरियन शशी मिश्रा, रोटेरियन तनु , रोटेरियन श्वेता अग्रवाल, रोटेरियन डॉ मीनू पांडेय,रोटेरियन शिप्रा टंडन, रोटेरियन अनुराधा जायसवाल, रोटेरियन पूजा, रोटेरियन ऋतु मल्होत्रा, रोटेरियन साक्षी, रोटेरियन नीलू अग्रहरि, आदि की सक्रिय सहभागिता रही, साथ ही कार्यक्रम में नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन में सचिव रोटेरियन वेद प्रकाश जायसवाल ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।