Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

पुण्यतिथि विशेष:-भारत रत्न स्व राजीव गाँधी का जाना एक युग के अवसान से कम नहीं..

कम्प्यूटर चलाती उँगलियो में इसरो की उड़ान में..
राजीव गाँधी ज़िंदा हैं खेत और खलिहान में..
सोनिया जी की तपस्या में राहुल जी के भेष में..
राजीव गाँधी जिन्दा हैं पूरे भारत देश में
..

राजनीति में शुचिता . निश्छलता .पारदर्शिता विपक्ष के प्रति भी सम्मान रखना उनका सबसे बड़ा गुण था .जहाँ आज के नेता हरदम चुनाव और सत्ता के बारे में सोचते हैं.राजीव जी के मन में हरदम देश को आगे के जाने की सोच रहती थी. आज प्रधानमंत्री जीगालिया गिनाते हुए शायद यह भूल जाते है कि स्व राजीव जी के शरीर के कितने टुकड़े हुए यह नहीं गिना जा सका .देश पर शहीद हो गये राजीव जी.आज नमस्ते ट्रम्प करने वाले लोगो को शायद यह भी पता की खाड़ी युद्ध के दौरान राजीव जी ने “चौधरी” की भूमिका अदा की थी .अमेरिकन राष्ट्रपति को ख़ुश करने ढोल नगाड़ा लेकर व्हाइट हाऊस नहीं पहुँच गये थे .पूर्वोतर राज्यो में नागा शांति वार्ता .मणिपुर.असम में शांति स्थापित करना उन्हीं के बस की बात थी .जब विपक्ष ने युवाओं के वोट के अधिकार का विरोध किया तो वह राजीव गाँधी ही थे जिन्होंने कहा कि जब युवा सीमा पर गोली खाकर देश की रक्छा कर सकता है तो देश उसके हाथ में सुरक्षित है.जो कहते थे दिल से कहते थे .जब सुरक्षा एजेंसियो ने कहा की साउथ में आप की जान को ख़तरा है मत जाइये.तब हमारे नेता का जवाब सुनकर आप का सीना चौड़ा हो जायेगा

.राजीव जी ने कहा मैं उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम का नेता नहीं हूँ .पूरा देश मेरा है .अगर मेरे मरने से देश एक होता है तो मैं हज़ार बार मरना पसंद करूँगा. और राजीव जी वहाँ से ज़िंदा वापस नहीं आये .उभरते भारत के कच्चे भविष्य को जैसे किसी ने पानी में रख दिया .हमारा सूर्य असमय अस्त हो गया. न जाने कितने ख़्वाब दफ़न हो गये .न जाने कितनी उम्मीदों ने दम तोड़ दिया .ऐसा लगा कि गहरी उफनती नदी के बीच हमारा मल्लाह हमे छोड़कर चला गया.जैसे पकी फसल पर आँधी तूफ़ान से तबाही आ गयी.वीर शहीद को कृतज्ञ राष्ट्र का शत शत नमन..

उनके अधूरे ख़्वाब पूरा करने राहुल गाँधी जी देश जोड़ने निकले हैं..

हम सब की यह ज़िम्मेदारी है कि उनके साथ चलकर मोहब्बत जिन्दाबाद करे

राजेश तिवारी (लेखक युवा राजनीतिक विश्लेषक हैं) Rajesh Tiwari Congress Leader Sultanpur