
- आगामी लोस चुनाव में होगा सरकार विरोधी मुद्दा।
सुल्तानपुर।पुरानी पेंशन बहाली न करने पर सरकारे मौन हैं।आगामी प्रदर्शन लखनऊ में होगा,फिर दिल्ली में किया जाएगा।इसके बाद भी बहाल न हुआ तो भविष्य में केंद्र में उसी की सरकार होगी जो रेल कर्मियों ले मांगो को पूरा करेगा। ये बाते रेलवे मेंस यूनियन के शाखा मंत्री सुरेश चंद्र द्विवेदी ने रेलवे स्टेशन पर धरना देते हुए कही।
आगे भी ऐलान किया कि पुरानी पेंशन न बहाल हुई तो मानसून सत्र में सदन का घेराव करेंगे। भाजपा सरकार की ढुलमुल रवैया से मोदी सरकार के हर कदम पर विरोध होगा। ताकि फिर से दोबारा केंद्र में बीजेपी सरकार कायम न हो सके।रेल कर्मियो ने सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पर भारत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन में अध्यक्ष एसके प्रजापति,उपाध्यक्ष आसिम सज्जाद,केशव गुप्ता समेत सैकड़ो रेल कर्मी मौजूद रहे।