Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर नगर कोतवाली पुलिस के प्रयास से दुराचारी अरेस्ट,भेजा गया सलाखों के पीछे..

सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व एएसपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक दुराचार का आरोपी नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।जिसे अदालत ने जेल भेज दिया।

नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्त के विरुद्ध की गई कार्यवाही।कोतवाली नगर में दर्ज अपहरण व 16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी मो. इमरान उर्फ गुरू निवासी प्यारेपट्टी लोलेपुर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।