
- पत्रकारों ने उत्कर्ष हत्याकांड में निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी को दिया ज्ञापन
- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने किया थाने का घेराव
- हत्या के ठीक डेढ़ महीने बाद एसीपी ने किया घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण
- पुलिस कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
- रेलवे ट्रैक पर मिला था बीटेक छात्र उत्कर्ष का शव
करछना,प्रयागराज..यूपी के प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस महकमे के मातहतों के कार्यशैली में कोई सुधार नही है।प्रयागराज जिले में बड़े बड़े जघन्य अपराधों के बाद भी हत्यारे पुलिस पकड़ से दूर है।या यूं कहें तो प्रयागराज पुलिस उन्हें पकड़ने की दिशा में काम नही कर रही है।विगत डेढ़ माह पूर्व बीटेक 19 वर्षीय छात्र उत्कर्ष की संदिग्ध परिस्थितयो मे हत्या हो गयी थी।उसके बाद मृतक उत्कर्ष का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था।नाकाम प्रयागराज पुलिस ने हत्या की वजह तक पहुंचने की बजाय शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।काफी न्याय गुहार के बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा करछना थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया लेकिन हत्यारे आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र एवं पत्रकार पवनेश पवन के पुत्र उत्कर्ष ( छात्र बी टेक द्वितीय वर्ष ) हत्याकांड में संतोषजनक कार्यवाही ना होने के कारण सैकड़ों पत्रकारों ने करछना थाने पर उग्र धरना प्रदर्शन किया।बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए।4 बजे एसीपी करछना धरना स्थल पर आए और उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन शांत कराया।
एसीपी को ज्ञापन देने से पूर्व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र ने ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और फिर सैकड़ों पत्रकारों की उपस्थिति में ज्ञापन ए सी पी को दिया गया | इसके तत्काल बाद एसीपी ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया | डेढ़ महीने के पश्चात उनके स्थलीय निरीक्षण में उत्कर्ष के परिजन और कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे |
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही धरने की घोषणा की गई थी और पवनेश पवन संपादक पवन प्रभात आज परिजनों और कई पत्रकारों के साथ प्रातः 10 बजे ही थाने के सामने धरना शुरू कर दिया जिसमें क्रमशः पत्रकारों की संख्या बढ़ती गई और भारी दबाव के चलते एसीपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस आयुक्त प्रयागराज के नाम संबोधित ज्ञापन को स्वीकार करने के पश्चात निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया |
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र , राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं पवन प्रभात के संपादक पवनेश कुमार पवन , उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद सिंह पटेल , प्रांतीय प्रवक्ता कमल नारायण शुक्ला, जिला अध्यक्ष प्रयागराज रमाकांत त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव , जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र पांडेय , जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता , महानगर उपाध्यक्ष विकास केलकर , रतन कुमार , शुभम विश्वकर्मा , जिला संगठन सचिव प्रदीप सिंह , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश मिश्र , लालचंद प्रजापति , कमलेश सिंह राजकुमार तिवारी , पंकज कुमार पांडेय , शिव कैलाश भारतीय , दिवाकर पाल , राम बाबू पटेल , विनय कुमार शर्मा , सुशील कुमार यादव , आदित्य कुमार , राजन सिंह , शिवम मिश्रा विकास पांडेय , ननकेश बाबू , गोपी कृष्ण पांडेय , लालता प्रसाद मिश्र , तुषार कांति , रोहित कुमार , राम बाबू द्विवेदी , सत्यम कुमार , सुकेश कुमार , कमलेश पटेल , संजय सिंह , मुदित सिंह , सुनील मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए |