
जयसिंहपुर कोतवाल व गोसाईगंज थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस
जयसिंहपुर सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) क्षेत्र के जयसिंहपुर कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस। आयोजित थाना दिवस में फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पहुंचकर अपनी समस्या बताई। समाधान दिवस के दौरान कुल आठ शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें से तीन का निस्तारण तत्काल कर दिया गया वही बाकी शिकायती पत्रों को कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर जाकर जन समस्याओं को देखकर लोगों को तुरंत न्याय दिलाने की बात कही जिसमें अधिकांश मामले राजस्व संबंधित रहे ।

इसी क्रम में गोसाईगंज थाना परिसर में थाना अध्यक्ष आर बी सुमन के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ जहां पर फरियादियों द्वारा कुल चार शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें किसी भी शिकायती पत्र का तत्काल निस्तारण नहीं हो सका । प्राप्त शिकायती पत्रों को थाना अध्यक्ष ने संबंधित विभाग को देते हुए जल्द जांच कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
इस मौके पर जयसिंहपुर सर्किल कानून को मूलचंद तिवारी, बरोसा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र मिश्रा सहित दोनों अलग-अलग थाने पर उप निरीक्षक व पुलिस टीम सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
