
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) क्षेत्र के गोसाईंगंज थाने पर जयसिंहपुर एसडीएम ने हिन्दू- मुस्लिम के संभ्रात व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। एसडीएम और जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी ने आपसी भाई चारे ,सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिये लोंगों से अपील की।
शनिवार को जयसिंहपुर एसडीएम वंदना पांडेय और जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने गोसाईंगंज थाने पर गणेश चतुर्थी और बारह वफात त्योहारों के मद्देनजर हिन्दू- मुस्लिम संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। एसडीएम वन्दना पांडेय ने उपस्थित संभ्रांत लोंगों से अपील की सभी आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की तथा परंपरागत जुलूसों के लिये अनुमति के लिये आदेशित किया।
क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि सभी शान्ति पूर्वक त्योहार मनाएं किसी झूंठी अफवाह से बचें। खुराफातियों और उपद्रवियों के ऊपर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी अगर कोई झूंठी अफवाह या खुराफात कर शान्ति भंग करता है तो उसके ऊपर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। पीस कमेटी की मीटिंग में थाना प्रभारी आर बी सुमन सहित क्षेत्र के तमाम हिन्दू मुस्लिम संभ्रात व्यक्तियों के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।