
चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र ढाबों, रेस्टोरेंट और गोसरी की दुकानों पर की गई चेकिंग
जयसिंहपुर सुलतानपुर।( दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) तहसील क्षेत्र में अबैध शराब की बिक्री और नॉन अल्कोहलिक वियर के मद्देनजर जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में ढाबों, रेस्टोरेंट और गोसरी की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे क्षेत्र के ढाबा ,रेस्टोरेंट और गोसरी कि दुकानों के संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

मंगलवार को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज, मोतिगरपुर और जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में स्थित ढाबों, रेस्टोरेंट और गोसरी कि दुकानों पर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी सुलतानपुर व जिला आबकारी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जयसिंहपुर आबकारी निरीक्षक डॉ महेन्द्र प्रताप वर्मा ने आ अबैध शराब व नॉन अल्कोहलिक वीयर के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

आबकारी विभाग द्वारा चलाये गए सघन चेकिंग अभियान से क्षेत्र के ढाबा, रेस्टोरेन्ट संचालकों में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग अभियान के तहत गोसाईंगंज बरौसा, मोतिगरपुर की वीयर और शराब की दुकानों के साथ साथ ढाबो और रेस्टोरेंट और गोसरी कि दुकानों की चेकिंग की गई।

आबकारी निरीक्षक डॉ महेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि एक तरफ जहां आबकारी राजस्व का नुकसान तो होता ही है वही दूसरी तरफ नॉन अल्कोहलिक वीयर के रुप मे अल्कोहलिक वीयर बेंचने की बराबर संभावना बनी रहती है। नॉन अल्कोहलिक वीयर या अबैध शराब की बिक्री किसी दुकान ,ढाबा, वीयर की दुकान, गोसरी पर पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।