Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में मेंरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत…

प्रतापपुर प्रथम में मेरी माटी मेरा देश अभियान का हुआ आगाज-विमला देवी

भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय ने घर-घर से एकत्र की मिट्टी-अक्षत

शहीदों की याद में लगाए जाएंगे पौधे-आर ए वर्मा

कुड़वार सुल्तानपुर।(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता) कुडवार क्षेत्र के भण्ड़रा प्रतापपुर प्रथम गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान में भण्ड़रा प्रतापपुर प्रथम गांव पहुंच कर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुंचकर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में लगाए जाने वाले अमृत वाटिका के लिए मिट्टी और चावल लेकर पंच प्रण का संकल्प दिलाया गया।

प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों का हो रहा सम्मान

भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय (Manisha Pandey) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के सम्मान में इस अभियान की शुरुआत की है। जिससे कि हम उनको इस कार्यक्रम के जरिए सम्मान व श्रद्धांजलि दे सकें। इसके साथ ही इस कार्यक्रम से आमजन में राष्ट्र प्रेम की भावना भी जागृत होगी।

श्रीमती पांडेय ने कहा कि हर घर से एकत्रित की गई मिट्टी को शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। जिसमें अलग-अलग प्रजाति के 75 पौधे इन वीर जवानों की याद में लगाए जाएंगे।उन्होंने मेरी माटी मेरा देश अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ०आर ए वर्मा, इसौली विधानसभा प्रभारी एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंश द्विवेदी,कुड़वार मण्डल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव, महामंत्री अवधेश शर्मा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह, बीडीओ एस एन सिंह,शशिकांत तिवारी,गोपाल सिंह,के के सिंह, अवधेश पाठक, लवकुश तिवारी, अखिलेश मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी,उदय भान दूबे,पवन कुमार पाठक ,विजय कुमार पाठक,झिंनू सिंह,गोपाल सिंह,लल्लू मिश्रा,आदि पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।


शहीदों की याद में लगाए जाएंगे पौधे ग्राम मण्डल अध्यक्ष

भगवानपुर गांव में ग्राम प्रधान अनन्त राम चौरसिया की अगुवाई में घर घर जाकर मेरी माटी मेरा देश अभियान  के तहत घर घ जाकर मिट्टी एकत्र किया।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव अवधेश कुमार शर्मा लवकुश तिवारी ग्राम बिकास अधिकारी सन्तोष कुमार पाल पंचायत सहायक सुनील कुमार यादव सफाई कर्मी रामचन्द्र यादव व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।