
- एक करोड़ का मुआवजा मकान व सरकारी नौकरी की उठाई मांग।
सुल्तानपुर। प्रशासन के निर्देश पर गरीब ब्राह्मण की झोपड़ी हटाने के दौरान हुई आगजनी में मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित की पत्नी और बेटी के जिंदा जलने के मामले में परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक संगठन उत्तर प्रदेश मुखर होकर सामने आई है। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए लिखा पत्र डीएम को सौंपा है ।
गुरुवार को परशुराम युवा वाहिनी परशुराम चौक संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों ने डीएम रवीश गुप्ता से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को लिखा हुआ मांग पत्र सौंपा ।
संगठन के पदाधिकारियों ने कानपुर में घटी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद , रहने के लिए घर , एक सरकारी नौकरी, और एक शिवालय बनवाए जाने की मांग की। घटना के जिम्मेदार सभी अधिकारियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग दोहराई । संगठन के पदाधिकारियों ने घटना में शामिल अफसरों पर कार्यवाही न होने वह संगठन की मांग पूरी न किए जाने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विपिन मिश्रा अतुल मिश्रा, वरुण मिश्रा , अतुल कुमार पाठक मोहित तिवारी, जीगर पाठक,आभाष तिवारी, गौरव पांडेय, संतोष तिवारी,महंत दूबे, उमेश मिश्रा , सिंटू तिवारी, हर्ष पांडेय राजदेव शुक्ल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।