
- रसूलपुर लौहर दक्षिण में कब्जेदारी को लेकर मुस्लिम कुनबा हुआ एसपी कार्यालय में हुआ इकठ्ठा।
सुल्तानपुर।जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र रसूलपुर लौहर दक्षिण में कब्जेदारी को लेकर गांव के सहरंग व्यक्तियों ने मुस्लिम कुनबे के जमीनी कब्जेदारी को लेकर लाठी डंडे से परिवार पर हमला बोल दिया था।जिससे पीड़ित की भाभी व मां समेत भतीजी घायल हो गए।फिलहाल निरंकुश पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय भगा दिया।
पीड़ित की माने तो उसने डायल 112 को सूचना दिया लेकिन डायल 112 के आने के बाद विपक्षी झल्ला उठे और डायल 112 के जाने के बाद सभी एक जुट होकर मुस्लिम समुदाय के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिए जिसकी शिकायत नजदीकी थाना को दिया गया लेकिन थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में न लेकर भगा दिया,लेकिन आज पीड़ित अबरार अहमद ने पूरे पीड़ित परिवार को इकठ्ठा कर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से न्याय की गुहार लगाई है।