
- होटल में खाना खाने के बाद लूट पाट का लगा आरोप.
- कौशाम्बी जिले के सैनी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
यूपी के कौशांबी जिले में आज तक टीवी चैनल के पत्रकार अखिलेश कुमार गौतम और एपीएन न्यूज़ के पत्रकार राम किशन पटेल समेत 6 लोगो पर पुलिस ने होटल में डकैती डालने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कसारी स्थित मौर्या होटल है।
होटल संचालक सुशील कुमार पुत्र शिवमूरत कुशवाहा का आरोप है कि 29 सितंबर 2022 को समय करीब 11 बजे दिन में आज तक टीवी चैनल का तथाकथित पत्रकार अखिलेश कुमार गौतम, एपीएन न्यूज़ के तथाकथित पत्रकार राम किशन पटेल, दिलशाद, भास्कर, कृष्णा तिवारी, बंसीलाल मेरे होटल में आए और खाना खाने के बाद सभी लोग एकत्र होकर मेरे काउंटर पर आए और गाली गलौज करने लगे। जब मैने विरोध किया तो तथाकथित पत्रकारों ने वहां पड़े बास और पटरे से मुझपर जानलेवा हमला कर दिया। मुझे बहुत मारा और मेरे जेब मे रखा 65 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
इस संबंध में पीड़ित ने सैनी थाने में जाकर पुलिस को शिकायती पत्र देने पुलिस के रिपोर्ट न लिखने के बाद अब कोर्ट के आदेश पर इन कथित पत्रकारों के खिलाफ डकैती की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।