Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

प्रयागराज में 19 वर्षीय उत्कर्ष की रहस्यमयी मौत पर प्रदेश भर के पत्रकारों में आक्रोश,हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए पत्रकार लामबंद….

  • पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक के पौत्र की हत्या का मामला।
  • मुकदमा दर्ज होने के बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर

जयसिंहपुर,सुलतानपुर।गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र एवं पवनेश पवन के पुत्र दिवंगत उत्कर्ष उपाध्याय की संदिग्ध मौत के मामले की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण जांच कराने को लेकर जिले मुख्यालय से लेकर सभी तहसील पर जिम्मेदारों को ज्ञापन देते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
वही तहसील इकाई के सभी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम जयसिंहपुर को सौंपा गया।

  • एसडीएम को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र

5 सूत्रीय मांगों के साथ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जयसिंहपुर इकाई के सदस्यों ने संगठन के तहसील अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र के नेतृत्व में एसडीएम जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा गया।संगठन ने प्रयागराज में पत्रकार के बेटे के मौत प्रकरण की सीबीआई से उच्च स्तरीय जाँच कराने, उत्कर्ष के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने, पत्रकारों और उनके परिजनों की सुरक्षा के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने तथा प्रदेश में हो रही इस प्रकार की घटनाओं को अप्रत्याशित रूप से रोकने के कारगर उपाय के लिए सदन में चर्चा करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा गया।

इस मौके पर संगठन के महामंत्री संजय सिंह, कोषाध्यक्ष अभयराज वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, दुर्गाप्रसाद निषाद, आशीष पाण्डेय, रोहित पाठक, अजय दूबे, अजय पाण्डेय, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक गुप्ता, बृजेश गौड़, प्रमोद पाण्डेय, राज बहादुर राना, बाबा संदीप श्रीवास्तव, अंकित मिश्र, घनश्याम वर्मा , भूपेश पांडेय,राजेश कुमार,प्रमोद कुमार पांडेय, आलोक कुमार पांडेय सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

  • पत्रकार महासंघ ने कादीपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ तहसील कादीपुर के सभी सदस्यों ने तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट की नेतृत्व में 5 सूत्री मांगों को को लेकर के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कादीपुर शिवप्रसाद को सौंपा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय के पुत्र एवं पवन प्रभात हिंदी दैनिक के संपादक पवनेश के पुत्र दिवंगत उत्कर्ष उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की समय बद्ध और गुणवत्ता पूर्वक जांच कराने के लिए रानीखेत 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा

संगठन ने प्रयागराज में पत्रकार के प्रकरण की सीबीआई से उच्च स्तरीय जांच कराने उत्कर्ष के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग पत्रकारों के खिलाफ उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने पत्रकारों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने तथा प्रदेश में हो रही इस प्रकार की घटनाओं को अप्रत्याशित रूप से रोकने के कारगर उपाय के लिए सदन में चर्चा करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा गया

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पंडित केशव प्रसाद मिश्रा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तहसील अध्यक्ष रमेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट संगठन मंत्री घनश्याम मिश्रा महामंत्री प्रदीप दुबे उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी प्रेम शंकर पांडे सचिव मनोज कुमार पांडे संयुक्त सचिव आनंद तिवारी संतोष कुमार सिंह सुनील कुमार दुबे रामजी मिश्रा घनश्याम तिवारी अजय उपाध्याय विनोद उपाध्याय, देवेंद्र उपाध्याय, कृष्ण कुमार तिवारी,राजेश दुबे,अखिलेश जयसवाल, बृजेश त्रिपाठी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी पत्रकार उपस्थित रहे।