Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के नगर पंचायत दोस्तपुर में सपा ने खोला खाता,शकुन्तला देवी बनी अध्यक्ष..

रिपोर्ट:-शचीन्द्र भारतीय रिपोर्टर दोस्तपुर सुल्तानपुर

  • कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निकाय चुनाव दोस्तपुर की मतगणना संपन्न
  • कादीपुर विधायक राजेश गौतम से नाराजगी बनी BJP के हार की वजह
  • जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा दौरा कर लेते रह जायजा

सुल्तानपुर,दोस्तपुर के अध्यक्ष पद परिणाम में सपा और भाजपा को छोड़कर बसपा और आप समेत सभी की हुई जमानत जब्त।विजेता सपा प्रत्याशी शकुंतला पत्नी रमेश को कुल 2684 मत मिले जो कुल मतों का 35 प्रतिशत है।वहीं दूसरे स्थान पर रही भाजपा प्रत्याशी सोनी पत्नी दिनेश को 1742 मत प्राप्त हुए, जो कुल मतों का 23 प्रतिशत है।बसपा की संजूलता को 1376 मत प्राप्त हुए जो 18 प्रतिशत है।

नगर निकाय चुनाव दोस्तपुर में 11 मई को हुए मतदान के पश्चात 13 मई की सुबह 8:00 बजे से मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हुई। जोकि शाम 5:00 बजे तक चलती रही। इस प्रकार नगर पंचायत की सदस्य पदों पर वार्ड संख्या 1 छावनी से फूला देवी को 391 मत प्राप्त हुई। वही बसपा समर्थित सीमा को 258 मत प्राप्त हुआ। और फूलादेवी 135 मतों से विजई घोषित हुई। वार्ड नंबर 2 फिरोजपुर कला से सबीना खातून को 177 मत प्राप्त हुआ, रनर अजरा सुल्ताना को 173 मतों से पराजित किया। वार्ड नंबर 3 देवापुर नई बाजार से बसपा समर्थित प्रत्याशी चंद्रावती 152 मत पाकर 7 मतों से विजई घोषित हुई। वही इंद्रावती 145 मत पाकर दूसरे नंबर की रनर रही। वार्ड नंबर 4 बभनैया पूरब से राजबली को 211मत मिला एवं आसाराम 180 मत पाकर 31 मतों से हार गए। वार्ड नंबर 5 कजियाना उत्तरी से निशांत त्रिपाठी 202 मत पाकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी शैलेंद्र पाठक उर्फ मोनू 185 मतमिला निशांत 17 मतों से जीत गए।


वार्ड नंबर 6 कजियाना दक्षिणी से गीता देवी को 185 मत प्राप्त हुआ,अमरावती 85 मत मिला।गीता देवी 100 मतों से विजई घोषित हुई। वार्ड नंबर 7 साईं की तकिया से रिजवाना खातून 319 मत पाई, वही भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुमन यादव 232 मिली और 87 मतों से विजई घोषित हुई। वार्ड नंबर 8 वभनैया पश्चिम से इमरान राईन को 202 मत प्राप्त हुआ और अजय सोनी को 176 मत। इस प्रकार इमरान 26 पद से विजई घोषित हुए।वार्ड नंबर 9 बहबल टोला पश्चिमी से श्याम बाबू को 196 मत प्राप्त हुआ, मोहम्मद अयूब 175 प्राप्त किए। और 21 मतों से श्याम बाबू विजई रहे। वार्ड नंबर 10 फिरोजपुर से नसीर अहमद ने 274 मत प्राप्त किया।वही राबिया को 232 वोट मिले, इस प्रकार नसीर अहमद 42 मतों से विजई रहे। वार्ड नंबर 11 बहबल टोला पूर्वी से मोहम्मद आतिफ को 251 मत मिला, और शिवा पांडे ने 126 प्राप्त किए। इस प्रकार मोहम्मद आतिफ 125 मतों से विजई घोषित हुए।

मतगणना स्थल में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय अपने दल बल के साथ लगे रहे। और जिले के अधिकांश थाना प्रभारी अपने अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। खानपान जलपान की व्यवस्था सप्लाई इंस्पेक्टर दोस्तपुर कुलदीप के नेतृत्व में जयसिंहपुर की राजस्व टीम अपने सहयोगियों के साथ लगातार लगी रही।