Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी ने बदला राजनीतिक तेवर:-खुले मंच से प्रधान को बताया दाहिना हाथ..

  • प्रधान मेरे दाहिने हाथ, गांवों के विकास को दे पंख : मेनका
  • सांसद ने अटकलों पर लगाया विराम, बोला भाजपा में हूं और रहूंगी।

लसुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के तीसरे व अंतिम दिन कूरेभार विकासखंड मुख्यालय पर 3053 लाभार्थियों को पीएम आवास के स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया।
जिसके उपरांत श्रीमती गांधी ने पीरोंसरैया में प्रदीप सिंह ,विसावां बलवन्त सिंह एवं हैधनाकला में जय प्रकाश मिश्र के संयोजन में न्याय पंचायत स्तर के प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित किया।

  • मेनका गांधी बोली अभी तक 3000 हजार करोड़ का हुआ जा विकास

श्रीमती गांधी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा प्रधान मेरे दाहिने हाथ है वह मेरे साथ गांवों के विकास को पंख देने का काम करे।श्रीमती गांधी ने बताया कि वह अब तक 3000 करोड़ रूपए से अधिक का विकास कार्य संसदीय क्षेत्र में करा चुकी हैं।श्रीमती गांधी ने कहा मां की ताकत को छोटा मत समझना अपने काम के लिए कभी किसी को रिश्वत मत देना।मुझे फोन कर बताना,विना रिश्वत के आपका काम होगा।मैं भ्रष्टाचारी अधिकारी व कर्मचारियों को विल्कुल प्रसन्द नही करती।मेरी कोशिश है कि सुल्तानपुर के गरीबों व जरूरतमंदो को न्याय दिला सकूं। श्रीमती गांधी ने बताया कि अलीगंज से प्रभात नगर तक 72 करोड़ की लागत से जर्जर मार्ग का बहुत ही जल्द निर्माण शुरू होगा।इसी बीच श्रीमती गांधी ने प्राथमिक विद्यालय लोहंगी का निरीक्षण कर मिड डे मील का अवलोकन किया।

  • मेनका गाँधी बोली भाजपा में ही रहकर करेंगी राजनीति

श्रीमती गांधी ने स्कूल के जिम्दारों को परिसर में पौधे लगाकर हरा-भरा करने के लिए निर्देशित किया।श्रीमती गांधी ने मिड डे मील का भी निरीक्षण किया।श्रीमती गांधी ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशिता करने के अटकलों को विराम लगा दिया है।वह भाजपा में है और भाजपा में ही रहेंगी।यदि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगी।श्रीमती गांधी ने कहा कि 160 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना की कई सड़कों का निर्माण हो रहा है।उन्होंने बताया परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से बात की है एक माह के भीतर सुल्तानपुर डिपो के बेड़े में कई नई बसें शामिल की जाएंगी।उन्होंने बताया धनपतगंज- बल्दीराय रोड पर बंद हुई रोडवेज की बसों के संचालन में रोडवेज कर्मी व निजी बस संचालकों की संलिप्तता पाई गई है।जिसके जांच के निर्देश संजय कुमार प्रबंध निदेशक परिवहन निगम ने दिए हैं।श्रीमती गांधी ने बताया कि निजी स्कूलों के द्वारा कोरोना काल में ली गई 15 फीसदी फीस की वापसी के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिए निर्देश का अनुपालन कराया जाएगा।श्रीमती गांधी ने बताया की सुल्तानपुर से लखनऊ के लिए एक नई ट्रेन के लिए रेलवे को पत्र लिखा है।