
- नवागत जिलाधिकारी ने जिला कोषागार पहुँचकर किया कार्यभार ग्रहण
- 2012 बैच की आईएएस अधिकारी है जसजीत कौर
सुलतानपुर । 2012 बैच की आईएएस जिलाधिकारी जसजीत कौर सुल्तानपुर जनपद कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को दिया।

- पंजाब प्रांत की निवासी है तेजतर्रार डीएम है जसजीत कौर
नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर मूलरूप से पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं।ये वर्ष 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। नवागत जिलाधिकारी की शुरुआती ट्रेनिंग सीतापुर और आगरा में हुई है। उसके बाद उन्नाव में 7 अगस्त 2014 से लेकर 20 अप्रैल 2016 तक ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रह चुकी है।बुलंदशहर में 21 अप्रैल 2016 से लेकर 17 अप्रैल 2018 तक सीडीओ के पद पर तैनाती रही। उसके बाद लखनऊ में 17 अप्रैल 2018 से लेकर 12 सितम्बर 2019 तक विशेष सुरक्षा नियोजन विभाग, 12 सितम्बर 2019 से लेकर 18 सितम्बर 2019 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 18 सितम्बर 2019 से लेकर 22 फरवरी 2020 तक अपर प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अपर परियोजना निदेशक, एड्स नियंत्रण के पद पर कार्यरत रही। उसके बाद नवागत जिलाधिकारी 22 फरवरी 2020 से अब तक जनपद शामली के जिलाधिकारी के पद पर करीब तीन वर्ष कार्यरत रहीं।
चार्ज लेते समय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय,सीआरओ शमशाद हुसैन,एसडीएम सदर सीपी पाठक, एसडीएम कहकशाॅ अंजुम, एसडीएम विदुषी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ. धीरेन्द्र कुमार, सहायक कोषाधिकारी पी. राम सहित समस्त कलेक्ट्रेट परिवार उपस्थित रहा।
- कोरोनावायरस महामारी में अपने डेढ साल कस बेटे से बनाई थी दूरी..
कोरोना वायरस महामारी के दौरान डीएम जसजीत कौर के परिवार में उनके पति, एक डेढ साल का बेटा, और सासू दूरी बनाते हुए आवास पर फस्ट फ्लोर पर एक रूम में।रहती थी जिसे उन्होंने सेपरेट रूम बना लिया। डीएम जसजीत कौर फिल्ड से आते ही अपने सेपरेट रूम जाती थी और फ्रेश होकर, कपड़ों को बदलकर उसके बाद ही अपने परिवार के सदस्यों के पास जाती है। वह सदस्यों के पास पहुंचकर भी उनसे दूरी बनाकर रखती है। डीएम जसजीत कौर का अपने डेढ साल के बेटे को गोद में लेकर दुलारने का मन करता है, पर वह उसे गोदी में लेकर नही बल्कि उसे दूर से ही दुलारती थी।जिससे डीएम साहिबा मीडिया की सुर्खियों में जमकर सामने आई थी।