Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

होली पर मिलावट खोरी हुई तो सीधे होगी जेल:-आबकारी व पुलिस टीम ने होटल व ढाबों पर किया चेकिंग…

रिपोर्ट:-Durga Prasad Sultanpur

  • आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने खंगाले होटल व ढाबे

जयसिंहपुर,सुलतानपुर।होली त्योहार को केवल 5 दिन शेष है। जिसके मद्देनजर आबकारी और पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है।होटल व ढाबों पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
गुरुवार को आबकारी इंस्पेक्टर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा व सेमरी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सोनकर ने मय फोर्स के साथ पीढ़ी,बगिया गांव, बाँदा टांडा नेशनल हाइवे पर स्थित ढाबे व सेमरी कस्बे में स्थित आधा दर्जन होटल व संदिग्धों वाहनों की जांच की। जिस दौरान कस्बे में हड़कंप मचा रहा।

आबकारी इंस्पेक्टर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया की होली त्योहार नजदीक है। ऐसे में शराब की बिक्री बढ़ जाती है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर अवैध शराब की बिक्री करते है। जिसपर रोक लगाने हेतु क्षेत्र में आबकारी और पुलिस विभाग का संयुक्त विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान पूरे होली के त्योहार तक चलाया जाएगा।