Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर जिले में चालक की हत्या कर लूटी थी ट्रक,फिर जिले में ही बेचने आए 14 टायरा ट्रक,04 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा…

  • कुड़वार पुलिस व एसओजी की टीम ने किया क्राइम मिस्ट्री का खुलासा
  • लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अज्ञात व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

कुड़वार,सुल्तानपुर(इन्द्रसेन दुबे संवाददाता)।जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अज्ञात व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने 04 बदमाशों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल किया है। 03 बदमाश अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं,तलाश जारी है।घटना का खुलासा एसपी सोमेन वर्मा ने धरपकड़ करने वाली कुड़वार पुलिस व एसओजी टीम की हौसला अफजाई किया है

विगत 12 जून को जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी हाइवे किनारे अज्ञात व्यक्ति का हत्या कर शव फेंक गया था। पुलिस ने अज्ञात में ही अंतिम संस्कार करा दिया था। बाद में उसकी पहचान अंबेडकरनगर के जैतपुर निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई थी।

  • जिले के पड़ोसी जनपद अमेठी में हत्या कर फेका था शव

पुलिस ने जब मामले में छानबीन शुरू की तो देवरिया के रहने वाले रामाज्ञा उर्फ संजय कनौजिया, गाजियाबाद के राजेश यादव, बिहार के रहने वाले सुमित कुमार, विदेश्वरी यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई ट्रक, हत्या में प्रयुक्त गमछा और मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। पुलिस के अनुसार रमेश के साथ उस दिन दूसरी ट्रक से रामाज्ञा सहित अन्य साथी अमेठी जनपद में आए थे। वहीं मौका पाकर रामाज्ञा ने अपने साथियों के साथ मिलकर गमछे से गला दबाकर रमेश को मौत के घाट उतार दिया था।

  • बिहार और मुजफ्फरनगर के तीन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

ट्रक वाहन संख्या यूपी 32 केएन 4169 के चालक के शव को कुड़वार थानाक्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी हाईवे किनारे फेंक कर ट्रक को बिहार लेकर चले गए। वहां उन्होंने ट्रक का रंग भी बदलवा दिया। सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस लगातार इस मामले में हत्यारों की तलाश में जुटी रही। पुलिस को सूचना लगी की कुछ लोग एक ट्रक बेचने आए हुए हैं। पुलिस ने मौके से रामाज्ञा, राजेश यादव, सुमित और विंदेश्वरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, तब उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में बिहार के रहने वाले भोला और दिनेश सिंह के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के देवनाथ शाह की अभी तलाश जारी है। पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया है।