
- श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम एसपी ने लिया जायजा
- एसपी सोमेन बर्मा ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को दिया निर्देश
सुल्तानपुर।सावन का महीना आज से शुरू हो गया है। अब चारों तरफ बम बम की आवाज गूंज रही है। आज कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। यूपी सरकार और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस हैं। कहीं कोई चूक न हो जाए इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को गाइडलाइन दे दी गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर डीजीपी मुख्यालय की ओर से सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

जिले में कावड़ यात्रा को लेकर डीएम जसजीत कौर ने चांदा क्षेत्र के शिव धाम का जायजा लिया। डीएम जसजीत ने श्रावण मास में लगने वाले मेले व कांवड़ यात्रा को लेकर आधारभूत तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शाहपुर जंगल स्थित शिवधाम मंदिर का जायजा लिया। डीएम ने कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर सभी संपर्क मार्गो के चप्पे-चप्पे पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु एसडीएम वंदना पांडेय व सीओ को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कांवड़ियों के चलने हेतु सभी मार्गो पर पर्याप्त व्यवस्था किए जानें एवं उनके विश्राम के लिए होटल व ढाबा संचालकों को स्थानों पर बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने के लिए कहा है। सभी मंदिरों व रास्तों पर साफ-सफाई तथा मार्ग को कूड़ा कचरा से मुक्त रखने तथा किसी विषम परिस्थिति के दौरान त्वरित इलाज के लिए वाहन व उपचार के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा है।

- एसपी बोले कावंड़ यात्रा में माहौल खराब करने वालो पर होगा कड़ा एक्शन
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि थाना और चौकी प्रभारियों को शरारतपूर्ण बयान जारी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के साथ पूरी कठोरता से पेश आने को कहा गया है। जिन मार्गों से कांवड़ यात्रा गुजरेगी उन पर पुलिस चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहेगी।श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा, सावन मेला, रक्षाबंधन, नागपंचमी, के त्योहारों को देखते हुए फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। थाना प्रभारियों को शरारतपूर्ण बयान जारी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
