
- 1 लाख 20 हजार प्रतिवर्ष पैकेज पर होगा चयन
सुल्तानपुर। केएनआईपीएसएस मैनेजमेंट संकाय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में एक निजी कंपनी में 10 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू के प्रथम चरण में चयन हुआ है।
इनमें एमबीए के 8 छात्रों में समर्थ तिवारी ,स्वास्तिक श्रीवास्तव,गोविंद सिंह,अभिषेक दुबे, अल्तमश सिद्दीकी, सुमित पाण्डेय, सिद्धार्थ तिवारी को सेल्स ऑफिसर्स पद के लिए इंटरव्यू का प्रथम चरण पास किया है व आएशा सिद्दीकी, महविश खान ने एचआर पद के लिए एक लाख 20 हजार प्रतिवर्ष के पैकेज के लिए चयन किया है।
कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन मैनजमेंट संकाय के डायरेक्टर डॉ. इंद्रजीत कौर के नेतृत्व मे प्रोफेसर डॉ मैथ्यू भास्कर सिंह डॉ रायबा सिंह,डॉ टीनू कौर ने किया।एक निजी कंपनी के डायरेक्टर अमन शुक्ला,सेल्स जीएम मनीष सिंह,जीएम सर्विसेज अमित मिश्र ने बच्चों का साक्षात्कार लिया।इस मौके पर डॉ निखिल श्रीवास्तव, डॉ अर्चना सिंह,आनंद सिन्हा, आलोक कुमार,अरुण सिंह अन्य प्रोफेसर्स मौजूद रहे।