Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर डीएम जसजीत कौर ने ध्वजारोहण के साथ देश की एकता एवं अखण्डता का दिलाया संकल्प ..

सुल्तानपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महात्मा गाँधी जी की 154वीं जयन्ती

सुलतानपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह पर जिले में श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी।

डीएम जसजीत कौर ने गाँधी जयन्ती के अवसर पर जिले में सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित लोगों को देश की एकता एवं अखण्डता का संकल्प दिलाया गया। गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट भवन पर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन में, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक विकास भवन में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संकल्प अपने अधीनस्थों को दिलाया गया।

इसके पश्चात जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हर गरीब, जरूरतमंद की समस्याओं का समाधान एवं उनके साथ श्रद्धापूर्ण व्यवहार करना चाहिये, यही इन महापुरूषों के प्रतिसच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश निर्बल का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भवनात्मक एकता और अखण्डता के विषय में उनके विचारों पर जानकारी दी गयी।