
महात्मा गाँधी के 154वीं जयन्ती क्राप सर्वे में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का हुआ सम्मान
सुलतानपुर।महात्मा गाँधी के 154वीं जयन्ती के अवसर पर ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा‘ में कमिश्नर व नोडल अधिकारी स्वच्छता अभियान गौरव दयाल की अध्यक्षता में एग्री स्टैक परियोजना के तहत डिजिटल क्राप सर्वे में अच्छा कार्य करने वाले 25 लेखपाल, 15 कृषि विभाग के कर्मचारी, 15 पंचायत सहायक, 10 चकबन्दी अधिकारी, 23 रोजगार सेवक व एनआरएलएम में अच्छा कार्य करने वाले बीसी सखी को सम्मानित किया।
जिसमें शिवश्याम दूबे, (सफाई कर्मी) द्वारा एक दिन में 412 सर्वे (गाटो का) किया गया, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। इसी प्रकार मनोज तिवारी (कृषि विभाग) द्वारा अखण्ड नगर में एक दिन में 401 गाटो का सर्वे किया गया, जो कि प्रदेश में दूसरा स्थान है। इसी प्रकार एनआरएलएम में अच्छा कार्य करने वाली बीसी सखियों को सम्मानित किया गया। पंचायती राज विभाग में स्वच्छता का संदेश देने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
कमिश्नर ने कृषि विभाग के प्लांट प्रोटेक्शन आॅफिसर दीप चन्द्र चैरसिया को एग्री स्टैक परियोजना के तहत क्राप सर्वे में बेहतर समन्वय के लिये सम्मानित किया गया। इसी प्रकार एनआरएलएम में प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रांजक्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीसी सखी प्रियंका मौर्या को सम्मानित किया गया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सुषमा गुप्ता व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियंका सिंह को सम्मानित किया गया।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वच्छता के प्रति किये गये कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सब स्वयं व अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा अनवर शेख, पंचायतीराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार सहित सभी लाभार्थीगण उपस्थित रहे।