
- सुल्तानपुर में बंदियों के रहन सहन के साथ ही अन्य सुविधाओं की दी गई जानकारी
- विधि छात्र-छात्राओं को कराया गया जिला कारागार भ्रमण।
सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान के विधि विभाग के छात्र-छात्राओं ने जिला कारागार का शैक्षिक भ्रमण किया।
जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपनी जिज्ञासाओं को पूर्ण किया। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक डॉ उमेश सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज अभिषेक सिन्हा ने छात्र छात्राओं को बंदियों के रहन सहन एवं सरकार द्वारा दी गई बंदियों की सुविधाओं से अवगत कराया। उनके द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया।कमला नेहरू संस्थान के विधि विभाग के छात्र-छात्राओं का नेतृत्व विधि विभाग के प्राध्यापकों डॉ.अब्दुल हफीज खान एवं डॉ. हरिशंकर गौतम ने किया।

संस्थान के प्राध्यापक रत्नेश सिंह ने जिला कारागार प्रशासन का इस जानकारी पूर्ण भ्रमण का अवसर उपलब्ध करवाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राम बरन परास्नातक विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।विधि विभाग के अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया l