Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर की बल्दीराय तहसील की बिल्डिंग में पीले ईंट का प्रयोग:-सपा विधायक ताहिर खान बोले पीडब्लूडी मंत्री मेरे अच्छे मित्र,हम लेंगे एक्शन..

  • सुल्तानपुर के इसौली विधायक ताहिर का चढ़ा पारा, ठेकेदार को निर्माण में लापरवाही पर लगाई फटकार

सुल्तानपुर में इसौली विधायक ताहिर खान सोमवार को बल्दीराय तहसील के निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां बिल्डिंग निर्माण में पीली ईंट, मानक के विपरीत मौरंग और सीमेंट का प्रयोग होता देख उन्होंने अधिकारियों के सामने ठेकेदार की क्लास लगा दिया। विधायक ने कहा पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद हमारे मित्र हैं, हम आपके खिलाफ तुरंत एक्शन ले लेंगे।

बल्दीराय तहसील की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मानक के विपरीत कार्य होने की शिकायत विधायक ताहिर को सूचना मिली थी। इस पर सोमवार को ताहिर खान ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। बिल्डिंग में कई स्थान पर पीली ईंट लगी हुई थी।मसाला मानक के विपरीत लगा हुआ था। जिसे देख विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने सहायक अभियंता व जेई के सामने ठेकेदार को फटकार लगाया।

पीली ईंट को निकलवाया। साथ ही मसाले में सीमेंट का सही प्रयोग व गर्मी को देखते हुए पानी की दो बार तरी का निर्देश दिया। तहसील की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निर्माण प्रणाक्षित कंट्रेक्शन कंपनी गाजीपुर ने ठेका लिया हुआ है। बिल्डिंग की अनुमानित लागत 692 लाख रूपए है। विधायक जब आज इस बिल्डिंग की जांच को पहुंचे तो उनके साथ अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी खंड 3 अयोध्या पीके सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी खंड 3 अयोध्या विजय वर्मा मौजूद रहे।ऐसे ठेकेदार ही योगी सरकार में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।