
- एसपी ने अपहरण और हत्या के बड़े अपराध पर किया लाइन हाजिर।
सुल्तानपुर।अपराध नियंत्रण में नाकाम रहे कोतवाली देहात थाने के एसओ अनिरुद्ध सिंह को एसपी सोमेन वर्मा ने लाइन हाजिर किया है। वही अखंडनगर के एसओ कृष्ण मोहन सिंह को प्रभार सौंपा गया है।जबकि इंस्पेक्टर संतोष सिंह को अखंडनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
हत्या और अपहरण की बड़ी वारदात को देखते हुए एसपी ने यह फैसला लिए। दिनदहाड़े हत्या कांड के बाद कानून व्यवस्था को खुली चुनौती मिली थी। कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के घासीपुर के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें जयसिंहपुर के धरसौली निवासी गौरव सिंह पुत्र करमराज सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। चचेरे भाई आशुतोष सिंह को गोली लगी थी जिसे लखनऊ रेफर किया गया है। गौरव के भाई आदित्य का अपरहण कर लिया गया। इस मामले में एक आरोपी सतीश उर्फ शाका को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में मृतक गौरव सिंह के पिता कर्मराज सिंह की तहरीर पर गोसाईगंज थानाक्षेत्र के जासापारा निवासी शक्ति सिंह व रजत सिंह उर्फ राका, मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के नानेमऊ निवासी धीरेन्द्र यादव, अंकित मिश्रा, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी आदर्श सिंह व अमन सिंह सुत जंगबहादुर और जयसिंहपुर के भिरसारी निवासी अंशुमान सिंह, भास्कर दूबे समेत 10 पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि पूरे मामले में इंस्पेक्टर को अपहरण और हत्या के मामले में अपना नियंत्रण में कमजोर पाया गया था। जिसके चलते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है । जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।