Monday, April 28, 2025
Light
Dark

Dastak Sultanpur:-जब सरकारी डॉक्टर प्राइवेट हॉस्पिटल में देख रहे थे मरीज,तभी डॉ आनन्द सिंह पर उनके ही कुक ने किया चाकू से हमला…

  • डॉक्टर पर चाकू से केबिन में किया हमला, स्टॉफ ने हमलावर को पकड़ा
  • डॉक्टर का खाना बनाता है आरोपी।

सुल्तानपुर।सरकारी डॉक्टर आनंद सिंह प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज देख ही रहे थे तभी चिकित्सक की केबिन में घुसकर एक युवक ने डॉक्टर पर चाकुओं से हमला बोल दिया। डॉक्टर की चीख पर स्टॉफ ने हमलावर को दबोच कर जमकर पीटाई की। पुलिस के हवाले किया। वही घायल अवस्था में डॉक्टर को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस पूरे मामले में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।

मामला कोतवाली देहात के सौरमऊ स्थित लालमनी हॉस्पिटल का है। इसका संचालन जिला महिला अस्पताल के सरकारी डॉक्टर आनंद सिंह करते हैं। बुधवार दोपहर बाद एक युवक डॉक्टर के चैंबर में घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर की चीख निकल पड़ी। इस पर स्टॉफ दौड़कर मौके पर पहुंचा तो डॉक्टर लहूलुहान हालत में पड़े थे। स्टॉफ ने मौके से भाग रहे हमलावर युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया।

इसके बाद जमकर उसे पीटा फिर डायल 112 पुलिस को बुलाकर हमलावर को पुलिस के हवाले किया। वही स्टॉफ तत्काल डॉक्टर आनंद को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा। जहां उन्हें सिर में चोट आई थी। उनका दवा इलाज करके घर भेज दिया गया ।वही डॉक्टर ने बताया कि एक युवक केबिन में घुसा उसने हाल चाल लिया और फिर हमला बोल दिया।चिकित्सक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति है।जबकि पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक डॉक्टर के घर पर खाना बनाता है। उसी ने हमला बोला। उसने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है।