
- कैलिफोर्निया में जिले के जाने माने चिकित्सक डा.राजीव हुए सम्मानित।
सुल्तानपुर।जनपद के सुप्रसिद्ध फिजीशियन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव (Dr Rajiv Srivastava) को अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियंस की फेलोशिप (American College of Physicians Fellowship)उपाधि से सेडियागो कैलिफोर्निया में उपाधि दी गई।
आशीर्वाद हॉस्पिटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद वासियों एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व लायंस क्लब के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारा मनोबल बढ़ा है। अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियंस अमेरिका में इंटरनिष्ठ डॉक्टर की सबसे बड़ी संस्था है,जिसका हेडक्वार्टर फिलाडेल्फिया में स्थित है। संस्था ने 145 देशों के 160000 फिजीशियन विभिन्न देशों के सदस्य हैं।
संस्था का उद्देश्य पूरे विश्व में रंग जाति धर्म वह बिना किसी भेदभाव के पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवाओं को समान रूप से प्रधान कराना है। लोगों तक पहुंचाएं यह सम्मान श्रेष्ठता समाज सेवा अध्यापन अनुभव लोगों के प्रति समर्पण व उच्च कोट के अनुभव एवं रिसर्च के मानक के आधार पर प्रदान की जाती है। उच्च उपाधि विशिष्ट गुणवत्ता का परिचायक है।इस सम्मान पर जिले वासियों में खुशी की लहर हैं।सभी के प्रति डा.राजीव ने आभार व्यक्त किया हैं।