Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की उल्टी गिनती शुरू,छापेमारी में 2 गिरफ्तार, 62 ली. कच्ची शराब बरामद..

  • 5 धधकती भट्टियां व 500 किलो लहन नष्ट

जयसिंहपुर, सुलतानपुर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में बुधवार को आबकारी संयुक्त टीम व पुलिस टीम गोसाईगंज द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हयातनगर, फतेहपुर संगत व चपरहवा में 62 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गई । इसी के साथ 5 धधकती भट्टियां व 500 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही 10 ली अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिनपर विधिक कार्यवाही की गई।

आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि अवैध शराब के मद्देनजर सतर्कता की दृष्टि से छापेमारी अभियान चलाया गया। साथ गांव वासियों को अनधिकृत शराब के सेवन से होने वाले दुष् परिणाम से जागरूक किया गया। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा, सिपाही शेष प्रताप सिंह, सिपाही अभिनव कुमार सिंह, गोसाईगंज पुलिस टीम में टाटिया नगर चौकी इंचार्ज गुलाब चंद पाल मय महिला टीम शामिल रहे।