
- एक और दुकान पर लोन की राशि न जमा करने पर लगा ताला
सुल्तानपुर।उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक के आदेशानुसार तहसील संग्रह विभाग ने लोन का पैसा न जमा करने पर ताला जड़ दिया।
अमीन भृगु देव तिवारी ने बताया कि मे.कुमकुम लंहगा प्रो.अर्चना पत्नी सूर्य प्रकाश वर्मा बाटा की गली को बैंक के बकाया राशि रू.2354002 के ऐवज में कुर्क कर दिया गया।नायब तहसीलदार/संग्रह प्रभारी अधिकारी दीपांकर के नेतृत्व में संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी राजबहादुर यादव, मेराज अहमद असफाक अहमद, पृथ्वी पाल, बद्रीप्रसाद पाठक सुनील तिवारी,एवं राधेश्याम द्वारा कुर्की की कार्रवाई कर दूकान को सील कर दिया गया।