Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बीएड परीक्षा केंद्र निर्धारण में भारी अनियमितता पर छात्र संगठन में आक्रोश

सुल्तानपुर में बीएड परीक्षा केन्द्रों को लेकर अभाविप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर।डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबंधित जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों में इस बार 2023 में परीक्षा केंद्र का निर्धारण स्ववित्तपोषित महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।नगर से दूर होने समेत अन्य समस्याओ को लेकर एबीवीपी ने डीएम को ज्ञापन देते हुए निजात की मांग की है।

देखा जाय तो ये परीक्षा केंद्र नगर से काफी दूर है जहां यातायात के सुगम साधन नहीं है। बीएड विद्यार्थी दुर्गम केंद्रों पर आवागमन को लेकर चिंता ग्रस्त हैं । बीएड जैसे पाठ्यक्रम से भावी शिक्षक तैयार होते हैं।उनकी परीक्षा एडेड महाविद्यालय में हुआ करती रही है। यह व्यवस्था प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय करते हैं, इसलिए भी स्वामित्वपोषित महाविद्यालय को केंद्र नहीं बनाया जाता था। पूर्व के वर्षों में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय इस नीति का पालन करता रहा है। इस वर्ष अव्यवहारिक ढंग से स्ववित्तपोषित महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र दूरदराज के क्षेत्रों को बनाया गया जहां यातायात साधन उपलब्ध नहीं है।

इससे परीक्षार्थियों में रोष है। विभिन्न स्ववित्तपोषित महाविद्यालय अभी से प्रति विद्यार्थी पैसे की उगाही में लग गए हैं तो परीक्षा की सुचिता किस प्रकार सुनिश्चित होगी। ऐसे शिक्षक भारत के भविष्य का निर्माण कैसे करेंगे? विद्यार्थी और अभिभावक मानसिक रूप से परेशान हैं।इस गंभीर समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घोषित परीक्षा तिथि स्थगित कर के नए सिरे से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, कुलपति डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में विभाग प्रमुख डॉ संतोष सिंह अंश, नगर मंत्री तेजस्व पांडेय, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सत्यम चौरसिया, रूद्र प्रताप सिंह ,अमन राठौर ,उत्कर्ष सिंह, एकांश मिश्रा उपस्थित रहे।