
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित कैंटीन में सब्जी सप्लाई करता है पीड़ित दुकानदार
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक कैन्टीन में सब्जी की सप्लाई करने वाले दुकानदार को सब्जी के उधारी का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। उधारी के पैसे मांगने पर कैन्टीन ठेकेदार ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दुकानदार मार पीटकर भगा दिया। पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी अंतर्गत सिसौड़ा गांव निवासी मुकेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया की सेमरी बाजार में उसकी सब्जी की दुकान है। चिरानेडीह गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थित कैंटीन में वह सब्जी की सप्लाई करता है। धीरे धीरे कैंटीन में उसने 16 हजार रुपए की सब्जी उधार दे दिया था। रविवार की रात करीब 8 बजे उधारी का पैसा मांगने जब वह कैंटीन पर गया तो कैंटीन पर मौजूद ठेकेदार ने उधारी का पैसा देने से मना करते हुए अपने कुछ साथियों के साथ व्यवसाई को गली गलौज देते हुए मारा पीटा। मुकेश कुमार ने सेमरी चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।सेमरी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज के.सी यादव ने बताया की शिकायती पत्र मिला है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।