
- सुल्तानपुर में होली के दिन गोमती में नहाने गए चार युवक डूबे,मौत
- चारों युवको के शवों का हुआ एक साथ अंतिम संस्कार।
सुल्तानपुर।चार युवाओं की गोमती नदी में डूबने से हुई मौत पर शहर में मातम पसर गया है। हथियानाला स्थित घाट पर चारों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों ने दूसरे दिन होली खेलने वाले अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। वही प्रशासन की ओर से चारों परिवार को दैवीआपदा मद से 4-4 लाख रुपए देने की बात डीएम ने कही है।

बुधवार को 30-40 लोग शहर स्थित गोमती घाट पर होली खेल कर नहाने पहुंचे थे। इस बीच गांधी नगर मोहल्ले के निवासी अमित राठौर (36) पुत्र स्व राम प्रसाद,खैराबाद निवासी गया प्रसाद साहू (37) राम सहाय साहू, कोतवाली देहात थाना अंतर्गत योगी वीर निवासी रुद्र प्रताप राठौर (20) पुत्र अवनीश राठौर व दरियापुर मोहल्ले का निवासी शौर्य उर्फ शक्ति राठौर (17) पुत्र अनिल कुमार नदी में डूब गये। शौर्य के अलावा सभी के शव कल बाहर निकाल लिए गए थे,एसडीआरएफ ने शौर्य के शव को भी बरामद कर लिया। सभी शवों का अंतिम संस्कार हथियानाला स्थित श्मशान घाट पर किया गया।श्मशान घाट पर सैकड़ों नागरिक गमगीन माहौल में युवकों की अंत्येष्टि में शामिल हुए।
वही चारों परिवार से जब शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाने लगा तो कोहराम मच गया। उधर हर बार की भांति होली के अगले दिन खाकी होली खेलती थी। लेकिन शहर क्षेत्र में चार मौतों के बाद नगर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी ने निर्णय लिया कि इस बार की होली नहीं मनाई जाएगी। चार युवकों की मौत के बाद पुलिस ने आम नागरिकों के मृत्यु पर परिजनों के साथ दुख में खड़ी हुई है। पुलिस कर्मियों के द्वारा मंगाए गए रंग,अबीर धरे के धरे रह गए।नगर कोतवाली में डीजे वाले को भी साउंड लगाने से रोक दिया गया है।

- लेखपाल से तैयार करवाया जा रहा रिपोर्ट: डीएम
डीएम जसजीत कौर ने बताया एक दूसरे को बचाने में चार लोगों की मौत हुई है। सभी परिवार से बात कर लेखपाल से रिपोर्ट बनवाई गई है। दैवीय आपदा के अंतर्गत 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाया जाएगा।