
हिंदी दिवस पर साहित्यकारों,पत्रकारों,शिक्षको व लेखकों का हुआ सम्मान।
सुल्तानपुर।हिंदी का सफर बेहद कठिन रहा है।वर्तमान परिवेश में हिंदी की प्रासंगिकता बढ़ रही है।राजा का केवल उसके राज्य में सम्मान होता है, जबकि विद्वान का हर जगह सम्मान होता है। इसलिए विद्वान बनने के लिए शिक्षा वृहत स्तर पर ग्रहण करने की आवश्यकता है। ये बाते हिंदी दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से शेमफोर्ड स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र ,सुल्तानपुर के आईपीएस बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक ने कही।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ राधेश्याम सिंह ने कहा कि कोई भाषा छोटी बड़ी नहीं होती है। ज्ञान विज्ञान से जितना समृद्ध होगी भाषा उतना उसका मान बढ़ेगा। भाषा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।शैम्फोर्ड विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत ने सबका मन मोहा।

रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि हिंदी विचार ही नही बल्कि संवेदना की भाषा है।आये हुए सभी अतिथि माँ हिंदी के मानस पुत्र है।कार्यक्रम के दौरान जनपद के साहित्यकारों व हिंदी सेवकों को रेडक्रास हिंदी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमे डॉ डी एम मिश्रा, डॉ शोभनाथ शुक्ला ,डॉ इंद्र कुमार , डॉ सुशील कुमार पांडेय ,एनपी शुक्ला आदि रहे। वहीं हिंदी पत्रकारिता में सेवा दे रहे पत्रकारों में अनिल द्विवेदी, राजदेव शुक्ला आशुतोष मिश्र, अनुराग द्विवेदी ,रविन्द्र तिवारी, अंजनी तिवारी अंकित राय, मनीष पांडे, रमाकांत तिवारी, विजय तिवारी, राजबहादुर यादव आदि को हिंदी पत्रकार रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दरमियान ही राज्यपाल सम्मान से सम्मानित हिंदी भाषा मे पीएचडी डॉ बबिता जैन व डॉ दीपा द्विवेदी जो कि जनपद के 10 उत्कृष्ट अध्यापकों में शामिल रहीं है को सम्मानित किया गया ।

शैम्फोर्ड विद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह को असहाय बच्चों की मदद व गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य अजय तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम को समाजसेवी बलदेव सिंह ,डॉ अनिल पांडेय,शैलेंद्र चतुर्वेदी जैसे अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से गौरान्वित किया।कार्यक्रम के दौरान श्रेया, चंद्रभान सिंह ,विवेक सिंह इरशाद आदि मौजूद रहे। संचालन आयुष चतुर्वेदी ने किया।