Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में जीडी गोयनका के ग्रैंड ओपनिंग: सपा के दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा..

  • अगम 2023 का शुभारंभ।

सुल्तानपुर।जिले के प्रतिष्ठित स्कूल जीडी गोयनका की ग्रैंड ओपनिंग 25 मार्च शनिवार को होने जा रही है।स्कूल के चेयरमैन विनीत तिवारी ने बताया कि स्कूल के अगम 2023 का वृहद शुभारंभ को शाम साढ़े 4बजे होगा।इस ओपनिंग में सपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा।जिसमे पूर्व मंत्री सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया,राज पाल कश्यप समेत कई नेता व अफसर भाग ले रहे हैं।

यह स्कूल जिले का ही नही बल्कि मंडल में विशेष स्थान रखता हैं।बच्चो को बेहतर व आधुनिक पढ़ाई के साथ ही संस्कार युक्त शिक्षा भी दी जा रही हैं।अभी हाल में स्कूल खुला था।कम से कम समय में अपनी अद्वितीय छाप छोड़ विशेष स्थान अभिभावकों में बना लिया है।इसका श्रेय खासतौर से स्कूल के प्रबंधक विनीत तिवारी व उनके शिक्षको व स्टाफ को जाता हैं।