Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

दस्तक भारत न्यूज की खबर का हुआ असर:-सीएमओ, सीएमएस व प्राचार्य ने जिला अस्पताल परिसर व इमरजेंसी का किया निरीक्षण…

  • सीएमओ डीके त्रिपाठी बोले:- स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का जारी रहेगा प्रयास
  • दस्तकभारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए किया निरीक्षण

सुल्तानपुर।जिला अस्पताल में करोड़ो रूपये की लागत से बनी न्यू इमरजेंसी में मरीजों के त्वरित इलाज के लिए स्वास्थ्य महकमे के अफसर अब एक्शन मोड में है।दस्तक भारत न्यूज ने जिला अस्पताल में व्याप्त लापरवाही पर डॉक्टर्स की ओपीडी,एक्सरे,पैथोलॉजी,पीएम जनऔषधि के साथ ही न्यू इमरजेंसी की हकीकत को प्रकाशित व प्रसारित किया।

दस्तकभारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ डा.डीके त्रिपाठी, प्राचार्य डा.सलिल श्रीवास्तव, तथा सीएमएस डा.एसके गोयल के साथ जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में दी जाने वाले उपचार में तेजी लाने के साथ ही बाहर से लिखी जाने वाली दवाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है

सीएमओ डीके त्रिपाठी बोले:- स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का जारी रहेगा प्रयास

सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल परिसर में प्राइवेट एम्बुलेंस को कैंपस से हटाने अन्यथा चालान क़राने के आदेश दिए है।इतना नही सीएमओ ने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रात में भी अब निरीक्षण जारी रहेगा।इमरजेंसी वार्ड में एक से अधिक दिन तक भर्ती होने वाले मरीजों को डाइट में फल व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।