
- पुलिस ने पीड़िता व एक लड़की के खिलाफ दर्ज किया क्रॉस केस
- अयोध्या जिले के पूराकलन्दर थाने से जुड़ा है मामला
- आरोपी दबंग थाने में है चौकीदार,आपके मातहत दे रहे संरक्षण
- घटना के 02 दिन बाद भी नही कराया मेडिकल
अयोध्या। जिले से एक बड़ी खबर सामन आई है, जहां के पूरा कलन्दर थाने के गाँव के एक विशेष समुदाय के युवकों ने किशोरी से छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया है।पुलिस ने पूरे मामले में यहां चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.गमगीन मामला 02 समुदाय से जुड़े होने के बाद भी पुलिस के कान पर जूं तक नही रेग रही है और पुलिस मामले को मिनीमाइज करने में लगी है।(Gangrape in Ayodhya)

गन्ने के खेत मे ले जाकर किया छेड़खानी व रेप
किशोरी का आरोप है कि वह अपनी फसल की सिचाई करने के लिए खेत में पानी लगाने गयी थी तो एक समुदाय के कुछ युवक मिलकर खेत मे जाकर मोटर का तार निकाल दे रहे थे।जब पीड़िता की बहन की लड़की अपने खेत में लगे मोटर के पास मोटर चालू करने के लिए चली गयी तो मनबढ़ युवक प्रार्थिनी की बहन की लड़की को गन्ने के खेत में लेकर जाकर छेड़खानी करने लगे और बलत्कार करने का प्रयास किया है। चीख पुकार सुन जब पीड़िता गन्ने के खेत मे पहुची तो शिकायतकर्ता के साथ भी बलत्कार के साथ मारपीट करने के साथ संवेदनशील अंगों पर कई जगह दांत से काटने का आरोप लगाया है।

पूरा मामला थाना पूराकलंदर (Pura kalandar ) ग्राम नारायणपुर गाँव से जुड़ा है।जहाँ के गाँव के 04 लोगो में जावेद पुत्र लाल मोहम्मद,जुबेर (मोनी) पुत्र लाल मोहम्मद ,जुनेद (बड्डी) पुत्र लाल मोहम्मद,लाला (जावेद का वंजा) के खिलाफ पुलिस ने धारा-376D,323,506 धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले में इति श्री कर लिया है।यही नही पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक पूरा कलन्दर थाने में चौकीदार है इसलिए आरोपी ने इतनी बड़ी गैंग रेप जैसी घटना को अंजाम दे डाला है और पुलिस के अफसर भी मामले को मिनीमाइज कराने में लगे है।जबकि पीड़िता को गंभीर चोट आई है फिर भी अभी तक पुलिस ने मेडिकल कराना उचित नही समझा है।
FIR दर्ज,गिरफ्तारी में पुलिस ने शुरू की सेटिंग गेटिंग
हालांकि अयोध्या पुलिस ने पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.लेकिन घटना के 24 घण्टे बीतने को है अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही कर सकी है। थाना पूराकलंदर के थाना प्रभारी रतन शर्मा ने बताया है कि ये मामला पुराने विवाद से जुड़ा है. लेकिन पुलिस का कहना है पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस दर्ज किया गैंगरेप पीडित महिला पर क्रॉस केस,उठ रहे सवाल
पूराकलंदर थाने के नारायणपुर गांव में गैंगरेप के आरोपियों को इस कदर संरक्षण दिया है कि पीड़ित महिला और बहन की लड़की पर ही मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।स्थानीय पुलिस के शर्मनाक कारनामे से साफ साफ साबित हो रहा कि पुलिस का संरक्षण आरोपियों को मिल रहा है।जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दावा करते है वही अयोध्या पुलिस इस कारनामे ने पुलिस की साख पर दाग लगा दिया है।