- मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का हुआ सम्मान
सुल्तानपुर। केएनआईपीएसएस फरीदीपुर के प्रबंधन संकाय के बीबीए विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन संकाय की निदेशिका डॉ इंद्रजीत कौर ने मां सरस्वती एवं के एन जीआई के संस्थापक स्वर्गीय केदारनाथ सिंह के चित्र पर फूल माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ l
कार्यक्रम कुल 3 चरणों में विभाजित था प्रथम चरण में बीबीए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र /छात्राओं द्वारा इंट्रोडक्शन दिया गया तथा द्वितीय चरण में टैलेंट राउंड के अंतर्गत चयनित छात्र/छात्राओं द्वारा अपने – अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया गया तथा तीसरे और अंतिम चरण में क्वेश्चन और आंसर राउंड के अंतर्गत तृतीय चरण में चयनित छात्र/छात्राओं से क्वेश्चन पूछे गए lअंततः सफल हुए छात्र छात्राओं को मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर चुना गया l
जिसमे बीबीए प्रथम सेमेस्टर के प्रशांत एवं तृतीय सेमेस्टर के सूर्यांश को मिस्टर फ्रेशर तथा तृतीय सेमेस्टर की स्वेता सिंह व प्रथम सेमेस्टर की तूलिका मिश्रा को मिस फ्रेशर चुना गया साथ ही साथ बेस्ट ड्रेस अवार्ड कार्यक्रम का संचालन कर रहे बी बी ए पंचम सेमेस्टर के छात्र आनंद कृष्ण पांडे को दिया गया lसंस्थान के प्रबंधक सुल्तानपुर के वर्तमान विधायक विनोद सिंह ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी lउक्त अवसर पर डॉ टीनू कौर ,डॉ रामसागर सिंह ,डॉ अर्चना सिंह,डॉ मैथ्यू भास्कर सिंह, डॉ राहिबा भास्कर सिंह , विनीश नाथ ओझा, आलोक कुमार , आनंद कुमार सिन्हा, यशस्वी प्रताप सिंह, प्रदीप तिवारी ,अरुण प्रताप सिंह , विकास तिवारी एवं श्री धर्मराज आदि मौजूद रहेl