Monday, April 28, 2025
Light
Dark

Childern Day:-छोटे नन्हे बच्चों के हाथों से केक काटकर मनाया गया बाल दिवस

Written By;-Durga Prasad (Reporter Jaisinghpur,Sultanpur)

जयसिंहपुर सुलतानपुर : देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के नाम से मनाया जाता है । इस अवसर पर सोमवार को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमो के माध्यम से बाल दिवस मनाया गया । साथ ही छोटे नन्हे बच्चों के हाथों से बर्थडे केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाने के कार्यक्रमो का आयोजन कर बाल दिवस को विशेष की महत्ता का अहसास कराया गया । विद्यालयों में निबंध चार्ट भाषण व खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस क्रम में सेमरी कस्बे में स्थिति राज मान्टेसरी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि नेहरू जी बच्चों से बेहद प्यार करते थे। इसलिए उनके जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इससे पहले विद्यालय के प्रबंधक कमलाकांत सिंह ने नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक के साथ बच्चे मौजूद रहे

इसी के साथ शिव नगर उघरपुर में महादेव कन्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने हास्य व्यंग नाटक गीत राष्ट्रीय गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा किया ।। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक देव नारायण उपाध्याय,प्रधानाचार्य कल्पना पांडेय शिक्षक शिखा दुबे, सुषमा विश्वकर्मा दुर्गावती वर्मा, कुमकुम पांडेय,विवेक उपाध्याय समेत शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया.