Saturday, June 21, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में डिजिटल अरेस्ट:-आपके बेटे ने दुष्कर्म किया .? 05 लाख ट्रांसफर कर दो…

  • पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराए 50 हजार, एक्टिव हुई साइबर क्राइम टीम,कोतवाली नगर के विनोबापुरी का है मामला

सुल्तानपुर(Digital Arrest News in sultanpur) फौजी परिवार को डिजिटल अरेस्ट करके ₹50000 की अवैध वसूली करने का प्रकरण सुल्तानपुर में सामने आया है।जिसमें पीड़िता की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।

मामला कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले से जुड़ा है। इस परिवार के साथ घटना को अंजाम देकर पंजाब नेशनल बैंक में ₹50000 जमा करा लिए है। साइबर क्राइम की एक्टिव हुई है। जहां पर रिटायर्ड फौजी अनिल कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं। 5 मई को दोपहर लगभग 2:00 बजे अनिल कुमार की पत्नी आशा मिश्रा के पास फोन आता है और उन्हें साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट करते हैं। उनके बेटे पर दुष्कर्म की घटना को बताते हुए गिरफ्तारी की बात कही जाती है और इसी के साथ उनसे ₹50000 शहर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा करने के लिए कहा जाता है।अपराधियों द्वारा दिए गए खाता नंबर में फौजी की पत्नी आशा मिश्रा द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में जमा किया जाता है। घटना के बाद उन्हें जानकारी हुई कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया था।साइबर क्राइम टीम मौके पर सक्रिय हुई है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

साइबर थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने केस फाइल करते हुए जल्द पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रहे है।वही पीड़िता आशा मिश्रा का कहना है कि मुझे लगा मेरी बहू का फोन है और इसी दौरान मुझे डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। मुझसे ₹50हजार पंजाब नेशनल बैंक की खाता में जमा कराया गया है। मैं पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगने के लिए आई हूं।वही सीओ नगर प्रशांत सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम कंट्रोल नंबर पर तत्काल फोन करके मदद लेने की जरूरत है।डिजिटल अरेस्ट समेत साइबर अपराध से जुड़े प्रकरण में पुलिस काफी एक्टिव रहती है।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।कार्यवाही की जा रही हैं।

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं।